प्रजासत्ता|
उपायुक्त सोलन ने जिला की कण्डाघाट तहसील में क्षेत्र के बेहतर विकास और सुव्यवस्थित व्यवस्था के लिए कण्डघाट तहसील के स्थानीय क्षेत्रों को नगर पंचायत बनाने के सम्बन्ध में प्रकाशन की तिथि के 02 सप्ताह के भीतर प्रभावित क्षेत्रों के लोगों से आपत्तियां एवं सुझाव मांगे हैं। यह सुझाव एवं आपत्तियां सचिव शहरी विकास, हिमाचल प्रदेश सरकार को उपायुक्त सोलन के माध्यम से प्रेषित किए जाएंगे।
प्रदेश सरकार के शहरी विकास विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार प्रस्तावित नगर पंचायत कण्डाघाट में कण्डाघाट तहसील के पटवार वृत्त सिरीनगर के उप मुहाल सिरीनगर एवं ग्राम पंचायत सिरीनगर के खसरा संख्या 286-800, 803-807, 824-842, 844-903 और 921-1368/1076, पटवार वृत्त सिरीनगर के उप मुहाल दोलग एवं ग्राम पंचायत सिरीनगर में खसरा संख्या 1-11, 15-18, 20-85, 103-211 तथा 363-393 एवं पटवार वृत्त सिलहारी के उप मुहाल सिलहारी एवं ग्राम पंचायत क्वारग में किता 1005 को नगर पंचायत कण्डाघाट में सम्मिलत किया जाना है।
उपायुक्त सोलन ने प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों से आग्रह किया है कि वे उपरोक्त नियत अवधि के भीतर यदि आक्षेप अथवा सुझाव हों तो प्रस्तुत करें। नियत अवधि के उपरान्त कोई आक्षेप अथवा सुझाव स्वीकार नहीं किया जाएगा।