जी.एल कश्यप|
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टा मेहलोग में स्टाफ की कमी के कारण यहां इलाज के लिए आने वाले लोगों को पर्याप्त स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधाएं नही मिल रही है । सरकार ने इसे पीएचसी का दर्जा तो प्रदान कर दिया लेकिन यहां जरूरी स्टाफ का अभाव है । लोग यहां इलाज के लिए आते है लेकिन जरूरी स्टाफ न होने की वजह से उन्हें मायूस लौटना पड़ रहा है । विशेषकर एक एमबीबीएस डॉक्टर व एक्सरे की सुविधा व लैब तकनीशियन की कमी लोगों को खल रही है ।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टटा महलोग में स्टाफ न होने से लोगों को परेशानी
