फिल्म आदिपुरुष में भगवान हनुमान के स्वरूप को अलग दर्शाने पर भड़का विहिप,प्रदेश में रिलीज नही होने देंगे की चेतावनी

Photo of author

Tek Raj


फिल्म आदिपुरुष में भगवान हनुमान के स्वरूप को अलग दर्शाने पर भड़का विहिप,प्रदेश में रिलीज नही होने देंगे की चेतावनी

परवाणू |
बालीवुड निर्माता निर्देशकों द्वारा लगातार हिन्दू देवी देवताओं को टारगेट किया जा रहा है जिसको लेकर विश्व हिन्दू परिषद् ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। विश्व हिन्दू परिषद धर्म यात्रा महासंघ के प्रदेश संयोजक पवन समैला ने कहा कि बालीवुड द्वारा हिन्दू धर्म हिन्दू संस्कृति पर लगातार प्रहार किया जा रहा है जिससे हिन्दू भावनाऐ आहात हो रही है हिन्दू देवी देवताओं का मजाक उड़ाया जा रहा है। जो इस देश का हिंदू समाज अब बर्दाश्त नहीं करने वाला।

x
Popup Ad Example