फॉलोअप! 70 घंटे बाद परवाणू सड़क हादसे का मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

Photo of author

Tek Raj


परवाणू हादसे में मृतक के परिजनों की जयराम सरकार से गुहार,मृतक की कमाई पर निर्भर परिवार

अमित ठाकुर । परवाणू
परवाणू में बीते दिनों 31 मार्च की रात लगभग साढ़े आठ बजे के क़रीब हुए सड़क हादसे में जिसमें एक व्यक्ति रघुवीर सिंह चाँगरा (उम्र 46 वर्ष) की जान चली गई थी आज परवाणू पुलिस की सूझबूझ और स्तरक्ता से केवल 70 घँटों में आखिरकार कल रात पुलिस नें आरोपी को गिरफ्तार कर कर लिया।

x
Popup Ad Example