अमित ठाकुर । परवाणू
परवाणू में बीते दिनों 31 मार्च की रात लगभग साढ़े आठ बजे के क़रीब हुए सड़क हादसे में जिसमें एक व्यक्ति रघुवीर सिंह चाँगरा (उम्र 46 वर्ष) की जान चली गई थी आज परवाणू पुलिस की सूझबूझ और स्तरक्ता से केवल 70 घँटों में आखिरकार कल रात पुलिस नें आरोपी को गिरफ्तार कर कर लिया।