बद्दी|
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत भटोली कला पंचायत के कुंजाहल में एक ऑल्टो कार के नदी में बहने का मामला सामने आया है। कुंजाहल नदी में पुल न होने के चलते आए दिन ऐसे हादसे देखने को मिलते हैं। जानकारी अनुसार रविवार को जैसे ही ऑल्टो कार चालक नदी के पास पहुंचा तो नदी में पानी भारी मात्रा में आ गया।
चालक ने सोचा कि वह अपनी गाड़ी को नदी के उस पार लेकर चला जाएगा। लेकिन जैसे ही वह बीच में पहुंचा तो कार नदी में आए तेज बहाव में बह गई। नदी में कार के बहने से हड़कंप मच गया। कार में 5 लोग सवार थे। जैसे ही कार नदी में बही तो आसपास के लोगों ने एकत्रित होकर मदद करने की कोशिशें शुरू कर दीं। हाईड्रा मशीन मंगवा कर रेस्क्यू शुरू किया गया और आखिरकार लोगों की जान बचा ली गई। अगर स्थानीय लोग आसपास नहीं होते तो एक बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।