बद्दी|
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के बसंती बाग 37 वर्षीय व्यक्ति ने मकान की तीसरी मंजिल की छत से कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक ने सुसाइड के के दौरान एक नोट भी छोड़ा है जिसमें उसने यूपी के युवक-युवती पर उसे तंग करने का आरोप लगाया है। विपिन कुमार जिस कमरे में रहता था, उसकी तीसरी मंजिल की छत से छलांग लगा दी। उसकी मौके पर मौत हो गई।
मृतक कांगड़ा के देहरा निवासी विपिन कुमार (37) बद्दी के बंसती बाग में 162 नंबर मकान में रहते था। वह यहां पर किराना की दुकान और केयरटेकर का कार्य करता था। मृतक अपने पीछे पत्नी और बेटी को छोड़ गया है।
डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें लिखा है कि यूपी की युवती और युवक उसे काफी दिनों से तंग कर रहे थे। इन लोगों से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। उन्होंने बताया कि अब यह देखना बाकी है कि यह लिखा हुआ किसका है। पुलिस ने नालागढ़ अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।