बद्दी।
बद्दी पुलिस ने देसी कट्टे की नोक पर लूटपाट करने वाले एक गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है ।पकड़े गए शातिर लुटेटों की पहचान उत्तम कुमार निवासी गांव अख्तयारपुट , जिला सीतापुट , सोनू पांडे निवासी गांव मंजो , जिला ज हर्षदीप निवासी गांव कोठी , तहसील सरकाघाट , जिला मंडी व सन्नी कुमार निवासी गांव चामथा , जिला समस्तीपुर के रूप में हुई है । आरोपियों के पास से पुलिस देसी कट्टा व जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं ।
पुलिस से प्राप्तजानकारी अनुसार आरोपियों ने गन प्वाइंट पर मोबाईल स्नेचिंग और बद्दी में ही बीते माह एक सब्जी बिक्रेता से 22 हजार की नकदी व बाईक छीनी थी । सब्जी विक्रेता से लूटपाट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी । जिसके बाद से यह लुटेटों का गिटोह जिला पुलिस के रेडार पर था । जिसके बाद से जिला पुलिस की टीम इस शातिर लुटेटों को गिरफ्त में लेने के लिए जुटी थी और पुलिस को अब जाकर सफलता हाथ लगी ।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने स्नेचिंग गिटोह के चाट लुटेटों को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने इनके हवाले से एक देसी कट्टा व जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं । आरोपियों को जल्द कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा । रिमांड के दौरान इस गिरोह के कई और कारनामें सामने आने की संभावना है।बता दें कि पकड़े गए शातिर बद्दी में कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।