बबलू पंडित के निष्काशन के बाद इंटक की सभी कार्यकारिणी भंग

Photo of author

Tek Raj


---- बाक्स :

बद्दी।
प्रदेश में कांग्रेस की सरकार और सुखविंद्र सिंह सुक्खू के मुख्यमंत्री बनते ही इंटक में हलचल तेज हो गई है। इंटक के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष को जहां पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते बाहर किया गया है वहीं बबलू पंडित के निष्काशन के बाद इंटक, यूथ इंटक, महिला इंटक समेत इंटक के तमाम प्रदेश, जिला व ब्लॉक स्तर की कार्यकारिणियों को भंग का दिया गया है। इंटक के प्रदेश समन्वयक महिमन चंद ने नोटिफिकेशन जारी इंटक की सभी कार्यकारिणियों को भंग करने के निर्देश जारी किए हैं। कुछेक पदाधिकारियों को छोडक़र संगठन में अब सारी नियुक्तियां नये सिरे से की जाएंगी।

x
Popup Ad Example