परवाणू।
नेशनल हाईवे पांच कालका-शिमला मार्ग पर जाबली के समीप एक बड़ा हादसा होने से टल गया। जहां हरियाणा रोडवेज की एक बस उस समय हादसे का शिकार हो गई। जब बस की खिड़की अचानक खुल जाने से चालक बस से बाहर गिर गया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सायं हरियाणा रोडवेज की एक बस हिसार से शिमला जा रही थी कि जाबली के पास एक तीखा मोड़ काटते हुए चालक का दरवाजा अचानक खुल गया और चालक चलती बस से नीचे सड़क पर गिर गया।
गनीमत यह रही कि बस अनियंत्रित होकर पहाड़ी के साथ टकरा कर रुक गई, नही तो बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे में चार लोगों को मामूली चोटें लगी जबकि बस ड्राईवर कपिल देव को एंबुलेंस द्वारा परवाणू ले जाया गया।बस में करीब 30-35 यात्री सफर कर रहे थे।