Document

बुक शॉप्स खोलने को लेकर एसडीएम कालका से कांफ्रेंस काल के माध्यम से रखी मांग,ईमेल करके भेजा ज्ञापन : दीपांशु बंसल

भक्सझ्द

अमित ठाकुर (परवाणू)
कालका व पिंजोर बाजार की बुक शॉप्स को खोलने की मांग को लेकर कांग्रेस छात्र इकाई,एनएसयूआई आरटीआई सेल के राष्ट्रीय कन्वीनर दीपांशु बंसल के नेतृत्व में प्रदीप गोयल-पॉपुलर जनरल स्टोर पिंजोर,सौरभ बंसल-बंसल बुक डिपो कालका,योगेंद्र गोयल-गोयल पुस्तक भंडार पिंजोर,अंशुमन मित्तल-रघुबर दास सतप्रकाश कालका,राजपाल बुक शाप समेत अन्य दुकानदारों ने कांफ्रेंस काल के माध्यम से एक शिष्टमंडल बनाकर एसडीएम कालका राकेश संधू के समक्ष अपनी बात रखी।

kips1025

दीपांशु बंसल ने एसीडीएम को बताया कि कालका-पिंजोर में लोकडाउन के चलते बुक शॉप्स बन्द है परन्तु जहाँ तो एक तरफ छात्रों की परीक्षाएं आ रही है वही शैक्षणिक सत्र के चलते छात्रों को अपने परियोजना व असाइनमेंट कार्यो के लिए स्टेशनरी व अन्य स्टडी मैटीरियल की अति आवश्यक जरूरत होती है।ऐसे में यदि यह दुकानें बंद रहती है तो छात्रों व अभिभावकों को परेशानी रहेगी।इसके साथ ही कालाबाजारी का भी खतरा हो सकता है जिससे उनकी जेब पर आर्थिक बोझ पढ़ सकता है।एसडीएम कालका ने दीपांशु व बुक शॉप्स के आधा दर्जन से ज्यादा दुकानदारों को आश्वस्त किया कि उनकी मांग को जिला उपायुक्त के समक्ष रखा जाएगा और बुक शॉप्स को निर्धारित समयावधि में खुलवाने के लिए प्रयास किए जाएंगे।

हालांकि दीपांशु ने इस संदर्भ में एक विस्तारपूर्वक ज्ञापन एसडीएम को ईमेल भी किया है। दरअसल,पिछले एक हफ्ते से प्रदेश में कोविड-19 की दूसरी लहर के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लोकडाउन लगा हुआ है और अब 17 मई तक इसे बढ़ाया गया है जिसको लेकर सूबे की सभी दुकानें बंद है। ऐसे में सिर्फ राशन,दूध व सब्जी जैसी ही जरूरी एसेंशियल आइटम की दुकानें एक निर्धारित समयावधि के लिए खुली है।बिगड़ते हालातो को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह लोकडाउन अभी आगे बढ़ेगा क्योंकि हालात सामान्य नही है।

कांग्रेस छात्र इकाई,एनएसयूआई आरटीआई सेल के राष्ट्रीय कन्वीनर दीपांशु बंसल ने छात्रों की सहूलियत के लिए निरन्तर मांग मर रहे है कि स्कूलों,कालेजो के छात्रों की आगामी परीक्षाओं व शैक्षणिक सत्र को ध्यान में रखते हुए बुक शॉप्स को निर्धारित समयावधि में खोलने के आदेश दिए जाए और छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए इन्हें एसेंशियल आइटम के तहत छूट दी जाए।प्रमुख रूप से आगामी परीक्षाओं के मद्देनजर स्कूल-कालेजो के छात्रों को बुक शॉप्स पर जाना होता है। दीपांशु बंसल ने बताया कि काफी छात्रों ने इस समस्या को लेकर उन्हें अवगत करवाया जिसको लेकर इस समस्या का समाधान जरूरी है।एसडीएम के आश्वासन के बाद यह माना जा रहा है कि जल्द बुक शॉप्स खुलने के लिए इलाके में दिशा निर्देश जारी हो सकते है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube