बेरोजगार प्रशिक्षित शारीरिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल आज जाबल (दिगल) में अपनी मांगों को लेकर के अर्की विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक संजय अवस्थी से मिला। इस प्रतिनिधिमंडल की मांगों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए संघ के सचिव राजेंद्र कुमार ने बताया की वर्तमान सरकार ने जो पिछले दो महीने पहले 870 पीईटी की पोस्टों को भरने की अधिसूचना ने जारी की है।
उस पर कुछ दिन बाद सीपीएड कोर्स किए हुए बेरोजगार प्रशिक्षुओं ने माननीय उच्च न्यायालय में इसके विरुद्ध याचिका दायर की और माननीय उच्च न्यायालय ने अपने अंतरिम आदेश तक इस भर्ती प्रक्रिया पर अस्थाई रोक लगा दी है। जिससे बेरोजगार प्रशिक्षित शारीरिक शिक्षकों में निराशा छा गई है।
अपने मांगों के ज्ञापन पत्र में संघ ने वर्तमान सरकार से मांग की है कि सरकार इस के बारे में माननीय उच्च न्यायालय को सही स्थिति से अवगत कराएं क्योंकि नवीन संशोधित भर्ती एवं पदोन्नति में 1 वर्षीय सीपीएड कोर्स को अयोग्य माना गया है। अतः संघ वर्तमान सरकार से पुरजोर मांग करता है अगली सुनवाई में जो 25 नवंबर को न्यायालय मे मजबूती के साथ बेरोजगार प्रशिक्षित बीपीई, बीपीएड, एमपीएड के पक्ष में अपना पक्ष मजबूती से रखें। जिससे इस केस की सुनवाई शीघ्र अतिशीघ्र हो सके और भर्ती के लिए आस लगाए हुए हजारों बेरोजगार युवाओं को जिससे रोजगार की तलाश खत्म हो सके क्योंकि विगत कई वर्षों से शारीरिक शिक्षकों की पदों का सृजन बहुत कम हुआ है जिससे आज हजारों रुपए खर्च करने के उपरांत हजारों की संख्या बेरोजगार प्रशिक्षित शारीरिक शिक्षक रोजगार की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं।
संघ ने विधायक से मांग रखी कि मजबूती के साथ बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों की मांग को विधानसभा एवं हर मंच पर मजबूती के साथ रखें जिससे बेरोजगार युवाओं की आवाज सरकार सुन सके lइस प्रतिनिधिमंडल में धनपाल, सत्यवीर, ईश्वर, पंकज एवं सतीश आदि सम्मिलित रहे।