प्रजासत्ता |
हिमाचल पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने सुबाथू पुलिस चौकी के निरीक्षण को पहुंचे| इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रशासन का सीधा संपर्क से ही किसी भी समस्या का बेहतर समाधान किया जा सकता है| उन्होंने कहा कि सुबाथू में 1884 में पुलिस स्टेशन बना था लेकिन इसकी अहमियत काफी कम हुई है| जिसके कारण 1955 में यह पुलिस चौकि मे तब्दील हुआ| वहीँ उन्होंने धर्मपुर में कूड़ेदान में मिले बैलेट पेपर को लेकर कहा कि मामले को लेकर पुलिस निष्पक्ष जाँच करेगी|
बता दें कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धर्मपुर के समीप शनिवार को स्टेम्प लगे बैलट पेपर गिरे हुए मिले थे। जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच कर उन्हें अपने कब्जे में लिया था| वहीँ उमीदवार राज कुमार ने भी पुलिस थाना धर्मपुर में इसको लेकर शिकायत दर्ज करवाई है| जिसके बाद पुलिस ने इस सम्बन्ध में अमला दर्ज कर लिया है|
हैरानी की बात तो यह है कि कुड़े में फेंके गए बैलेट पेपर जिला परिषद वार्ड के मिले हैं । इसी के साथ ही यहां पर सील हुए लिफाफे भी बरामद हुए हैं । मिली जानकारी मुताबिक यह बैलेट पेपर जिला परिषद वार्ड दाडवा के बताए जा रहे है| इसमें दाडवा वार्ड से जिला परिषद के चुनाव उम्मीदवार राजकुमार के स्टेम्प लगे 25 मतपत्र मिले हैं| मामला सामने आने के बाद से ही चुनावी डियूटी में लगे कर्मचारियों में हडकंप मंच गया है| मामला सामने आने के बाद उन प् गाज गिरना तय है|