प्रजासत्ता।
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में दिल दहलाने देने वाले घटना सामने आई है जहां बरोटीवाला थाना के अंतर्गत चार साल के मासूम की कुकर्म के बाद हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस संबंध में 25 साल के युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले में 24 घंटे के भीतर किडनेपिंग, कुकर्म और हत्या के इस मामले की गुत्थी सुलझा ली है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने 8 जून को चार साल के अपने बेटे की गुमशुदगी उसके परिजनों की ओर से दर्ज कराई गई थी। इसके बाद पुलिस ने आसपास के इलाकों की झुग्गियों की तलाशी ली तो शव बोरी से बरामद हुआ। शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि कुकर्म के बाद मासूम बच्चे की गला घोंटकर हत्या की गई है। हालांकि, अभी कुकर्म की पुष्टि नहीं हुई है। बच्चे का शव उसकी झुग्गी से करीब 200-250 मीटर की दूरी पर ही बरामद हुआ है। आरोपी युवक के अलावा, दो और लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। वारदात में पीड़ित और आरोपी पक्ष प्रवासी मजदूर हैं।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेजा है। निरीक्षण के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। बद्दी के एसपी रोहित मालपानी ने कहा कि चार साल के मासूम की किडनैपिंग की गई है। मामला दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश के लिए टीमें बनाई गई थी। एसपी ने कहा कि 25 साल के युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो से पूछताछ चल रही है। बच्चे के शव को शिमला आईजीएमसी भेजा जा रहा है।