भूतपूर्व सैनिक संघ की दूसरी सभा धर्मपुर में संपन्न

Photo of author

Tek Raj


भूतपूर्व सैनिक संघ की दूसरी सभा धर्मपुर में संपन्न

धर्मपुर|
भूतपूर्व सैनिक संघ धर्मपुर आज दिनांक 29 मई को एक सर्विस लीग धर्मपुर की दूसरी सभा धर्मपुर में संपन्न हुई। सभा में पूर्व सैनिकों के इलावा वीर नारीमो विद्वानों ने भी भाग लिया। सभा की दक्षता धर्मपुर एवं भूतपूर्व सैनिक संघ धर्मपुर के अध्यक्ष सूबेदार मेजर सचिन आनंद शर्मा ने की।

x
Popup Ad Example