प्रजासत्ता|
हरिद्वार महाकुंभ मेले में क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजंसी की हिमाचल टीम के सदस्य भी मेला प्रशासन और पुलिस की मदद करते नजर आएंगे। क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजंसी की हिमाचल टीम 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक कानून व्यवस्था को बनाए रखने में अपना सहयोग देगी| हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों से जुड़े 25 लोगों की एक टीम हरिद्वार महाकुंभ मेले में अपनी सेवा दें के लिए रवाना हो गई है|
बता दें कि पांच राज्यों में चल रहे चुनाव के कारण इस बार केंद्र सरकार से महाकुंभ के लिए मात्र 40 कंपनी ही अर्द्धसैनिक बल मिला है। जबकि वर्ष 2010 में 101 कंपनी मिली थी। इसके साथ ही कोविड की वजह से थाने चौकियां भी कम बनाए गए थे। अब मेला पुलिस ने थानों और चौकियों की संख्या बढ़ा दी है। ऐसे में स्टाफ की कमी के चलते आईजी मेला संजय गुंज्याल ने जिलेभर के 14 स्वयंसेवी संगठनों को पत्र भेजकर स्वयंसेवकों की मांग की थी।
पुलिस व अर्द्धसैनिक बल कम होने के कारण इस बार अलग-अलग संगठनों के स्वयंसेवक श्रद्धालुओं को घाटों तक पहुंचाने और उनके स्नान में मदद करेंगे। इसके अलावा यातायात व्यवस्था भी संभालेंगे। राहत व बचाव कार्य में भी मदद करेंगे।