माईक्रोटैक इंटरनेशनल प्राईवेट लिमिटेड को स्ट्रांग कमिटमैंट आवार्ड मिला

Photo of author

Tek Raj


बीबीएन।
सी.आई.आई. द्वारा चैन्नई में जापान इंस्टीच्यूट ऑफ प्लांट मैंटेनेंस के सहयोग से आयोजित 22 वीं टी.पी.एम. नेशनल कांफ्रेंस में टी.पी.एम. स्ट्रांग कमिटमैंट कैटेगरी-ए में माईक्रोटैक इंटरनेशनल प्राईवेट लिमिटेड को स्ट्रांग कमिटमैंट आवार्ड मिला। कम्पनी के दो कलस्टर को यह आवार्ड मिला, जिसमें कम्पनी समूह की बददी व परवाणू की 10 ईकाईयां शामिल है। यह आवार्ड बेहत्तर उत्पादन प्रणाली, फ्रंटलाइन पर सभी नुकसानों की घटना को रोकने, उत्पादन प्रणाली के पूरे जीवनचक्र में शून्य दुर्घटना, शून्य दोषों और शून्य विफलताओं को साकार करने के लिए बनाए गए बेहत्तर सिस्टम के लिए मिलता है।

x
Popup Ad Example