नालागढ़|
औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के मानपुरा में एक निजी कमपनी में आग की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार सिद्धि विनायक पेपर प्रोडक्ट कंपनी में आग लगने से लाखों रूपये का समान जाकर राख हो गया। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर डिपार्टमेंट नालागढ़ व बद्दी की टीमें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाना शुरू किया।
शुरुवाती जानकारी के अनुसार आग से उद्योग में रखा लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। उद्योग में रखे माल में आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। शाम करीब 7 बजे तक भी आग पर काबू नहीं पाया गया।
गनीमत रही कि जिस समय आग लगी उसी दौरान कामगारों ने भागकर अपनी जान बचाई। फायर विभाग नालागढ़ के फायर ऑफिर जयपाल ने बताया कि उद्योग में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। तुरंत मौके के लिए टीम रवाना हुई। अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है।