प्रजासत्ता|
हिमाचल प्रदेश के परिवहन मंत्री यह दावा करते नज़र आते हैं कि प्रदेश में एचआरटीसी बस सेवा बेहतर है। लेकिन प्रदेश की जनता आज भी एचआरटीसी की खटारा बसों में सफर करने को मजबूर है और इन बसों की सर्विस भी सही ढंग से नहीं की जा रही है। जिसके चलते आए दिन कई बसें कहीं भी खराब होकर बंद हो जाती है और लोगों को दिन रात परेशानियों से जूझना पड़ता है।
मासूम जिंदगियों से खेल रही HRTC, मनाली से हरिद्वार जा रही बस आधी रात को हांफी, यात्री घंटो परेशान
