Document

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज बीबीएन के दौरे पर ,हिमुडा परिसर बद्दी में करेंगे जनसभा को सम्बोधित

Himachal News: पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

सोलन |
मुख्यमंत्रीजयराम ठाकुर 19 मार्च, 2022 यानि आज को सोलन जिला के नालागढ़ उपमण्डल के बद्दी के प्रवास पर आ रहे हैं। मुख्यमन्त्री 19 मार्च, 2022 को सांय 03.10 बजे बद्दी के बालद में बद्दी-बरोटीवाला मार्ग पर बालद खड्ड पर डबल लेन पुल एवं पैदल चलने योग्य पथ का लोकार्पण करेंगे।
जयराम ठाकुर तदोपरान्त 3.40 बजे हिमुडा परिसर बद्दी में क्षेत्र की अनेक विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे तथा एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

kips1025

मुख्यमंत्री हिमुडा परिसर बद्दी में कन्टिन्यूअस एम्बीएन्ट एअर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन (CAAQMS) का लोकार्पण करेंगे। जयराम ठाकुर तदोपरान्त हिमुडा परिसर बद्दी में मानपुरा-धर्मपुर मार्ग के स्तरोनयन एवं सुधार कार्य, चनाल माजरा सम्पर्क मार्ग पर 42 मीटर लम्बे स्पैन बॉक्स सैल टाईप पुल, बद्दी तहसील में उठाऊ जलापूर्ति योजना ढेला, बद्दी में अग्निशमन केन्द्र भवन तथा बद्दी तहसील के किश्पनुरा में 34 महिला आरक्षियों के लिए एक बैरेक और 34 अराजपत्रित अधिकारियों के लिए एक बैरेक का लोकार्पण करेंगे।

मुख्यमंत्री हिमुडा परिसर बद्दी से ही बद्दी क्षेत्र की अनेक टयूबवेल आधारित जलापूर्ति योजनाओं के प्रतिस्थापन एवं स्वचलीकरण कार्य, बद्दी तहसील में बौनी भटोली में बालद खड्ड पर जल रोक बांध, डुमनवाला, बरोटीवाला, कोटियां, मन्धाला, लंडेवाल, अमरू तथा बवासनी के लिए उठाऊ जलापूर्ति योजना के संवर्द्धन कार्य और बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण के कार्यालय भवन की आधारशिला भी रखेंगे। जयराम ठाकुर तदोपरान्त हिमुडा परिसर बद्दी में एक जनसभा को सम्बोधित भी करेंगे।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube