कसौली।
विधानसभा क्षेत्र कसौली के छावनी क्षेत्र कसौली में, मॉरिस होटल के मालिक तथा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आरडी सिंगला के बेटे हरीश सिंगला ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है।
कसौली में आयोजित को एक संक्षिप्त कार्यक्रम में, आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियो हरमेल धीमान, साजिद अली के सम्मुख पटका पहनाकर आम आदमी पार्टी में शामिल किया गया है।
गौरतलब है कि आरडी सिंगला कसौली कांग्रेस के कई पदों पर रह चुके हैं। जो कि अब काफी वृद्ध हैं। उनके बेटे हरीश सिंगला भी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता माने जाते हैं। लेकिन अब उन्होंने आम आदमी पार्टी में शामिल होकर कांग्रेस को झटका दे दिया है।