मोहित व हर्ष ने नीट परीक्षा में भव्य प्रदर्शन कर डॉक्टर बनने के सपने को किया साकार

Photo of author

Tek Raj


मोहित व हर्ष ने नीट परीक्षा में भव्य प्रदर्शन कर डॉक्टर बनने के सपने को किया साकार

जी.एल. कश्यप
मन में यदि कुछ कर गुजरने का दृढ़ संकल्प हो तो कोई भी कार्य असंभव नहीं। ऐसा ही कर दिखाया है, चंडी (महलोग) क्षेत्र के ठिम्बर गांव के मोहित भारद्वाज सुपुत्र कमल भारद्वाज व च्यावनी गांव के हर्ष शर्मा सुपुत्र स्वर्गीय सुनील शर्मा ने। मोहित भारद्वाज ने नीट परीक्षा में 720 में से 561 अंक व हर्ष शर्मा ने 547 अंक प्राप्त करके अपने माता- पिता, अपने स्कूल व अपने इलाके का नाम रोशन किया है।

x
Popup Ad Example