Document

यूको आरसेटी द्वारा निःशुल्क ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

यूको आरसेटी द्वारा निःशुल्क ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

सोलन|
यूको आरसेटी सोलन द्वारा दिए जा रहे 30 दिवसीय निःशुल्क ” ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट” प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज सफल समापन हुआ| इस 30 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम मे कुल 30 महिलाओं ने हिस्सा लिया था जिसमे यूको आरसेटी द्वारा उन्हें ब्यूटी पार्लर व व्यक्तित्व विकास के अलग अलग आयामों के लिए प्रशिक्षित किया गया व स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया गया| इस कार्यक्रम की ट्रेनर कंचन कश्यप रही| समापन दिवस मे असेसर रूपा सूद, यूको आरसेटी निदेशक रोहित कश्यप व गोपाल बंसल मौजूद रहे|

kips1025

जानकारी देते हुए आरसेटी निदेशक रोहित कश्यप ने बताया की स्वरोजगार को बढ़ावा देने वाले इस तरह के विभिन्न कार्यक्रम यूको आरसेटी द्वारा जिला सोलन के निवासियों के लिए मुफ्त चलाये जा रहे हैं व 5 नवम्बर के बाद मशरुम उत्पादन, जूट बैग बनाना, अचार पापड़ बनाने के कार्यक्रम भी शुरू किये जायँगे जिसके लिए इच्छुक 18-45 वर्ष के इच्छुक प्रतिभागी दोहरी दीवार सुबाथु रोड पर स्थित यूको आरसेटी कार्यालय मे आकर आवेदन कर सकते है अथवा फ़ोन नंबर 01792-227936 पर भी संपर्क कर सकते हैं|

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube