पट्टा महलोग|
विकास खंड धर्मपुर के तहत ग्राम पंचायत भागुड़ी के गांव बांध में ग्रामीण जागरूकता व विकास हेतु प्रयत्नशील स्वैच्छिक संस्था रुचि की ओर से क्षेत्र की पांच पंचायतों के लोगों को निशुल्क खाद्य पदार्थों की किटें वितरित की गई। रुचि संस्थान के निदेशक धर्मवीर सिंह व मुख्य समन्वयक महिप डागर ने बताया कि जोमेटो फीडिंग इंडिया के सौजन्य से उपलब्ध करवाई गई यह भोजन सामग्री की किटें कोविड रिलीफ के तहत ग्रामीणों को वितरित की गई हैं, उन्होंने कहा कि ग्रामीण परिवेश में रहने वाले लोगों की सहायता करना संस्थान का उद्देश्य है।
रुचि संस्था ने पांच पंचायतों के लोगों को वितरित की निशुल्क खाद्य पदार्थों की किटें
