सोलन ब्यूरो।
सोलन जिला के कसौली विधानसभा क्षेत्र के धर्मुपर में कांग्रेस प्रत्याशी विनाेद सुल्तानपुरी के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा केि हिमाचल में भाजपा सरकार न तो युवाओं को रोजगार दे पाई और न ही शिक्षा, स्वास्थ्य व अन्य मुद्दों पर लोगों को राहत दिला पाई है। यदि सरकार ने काम किया होता, तो भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं को यहां प्रचार के लिए न आना पड़ता। उन्होंने कहा कि भाजपा वाले पहले एफडीआइ, जीएसटी का विरोध करते थे, लेकिन सत्ता में आने के बाद उसको लागू कर दिया।
रोजगार, शिक्षा स्वास्थ्य व अन्य मुद्दों पर लोगों को राहत नहीं दिला पाई भाजपा सरकार :- सचिन पायलट
