Document

लायंस क्लब परवाणू कालका की कार्यकारिणी का हुआ गठन, समिन्दर गर्ग को पुनः क्लब की कमान

अमित ठाकुर
परवाणू के लायंस क्लब परवाणू कालका जो परवाणू और कालका क्षेत्र में पिछले 13 बरसों से सक्रिय है और समाज की सभी तरह की सेवाओं में कार्यरत है, ने नए सत्र के लिए अपनी टीम की घोषणा की। पिंजौर के एक होटल में क्लब के सीनियर मेंबर लायन पवन शर्मा की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई, जिसमें पूर्व में सफलतम अध्यक्ष रहे लॉयन समिन्दर गर्ग को पुनः क्लब की कमान सौंपी। लायन समिन्दर गर्ग ने अपने पूर्व के कार्यकाल में बहुत ही महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट किये थे। जिसमें प्रमुखता से बच्चों की आई स्क्रीनिंग का प्रोजेक्ट सबसे सफलतम एवं जनता से सराहा हुआ प्रोजेक्ट रहा। जिसमें परवाणू एवम आस पास सरकारी और गैर सरकारी लगभग सभी स्कूलों में लगभग दस हज़ार बच्चों की जर्मन से आयात की हुई मशीन द्वारा टच-लैस पद्धति से आई स्क्रीनिंग की गई ।

kips1025

अभिभावकों को पता लगा कि उनके बच्चों की आंख में कोई समस्या है या नहीं और उसका अगर समस्या है तो उसका निदान आई स्पेशलिस्ट से कराया गया । बाकी टीम समिन्दर गर्ग में सचिव का पद लायन अच्छे लाल कुशवाहा को और कोषाध्यक्ष का लायन राजीव अग्रवाल को दायित्व दिया गया। इसके अलावा लायन अरुण अग्रवाल एवम लायन मनोहर लाल पठानिया को उपाध्यक्ष के पद से नवाजा गया। इस अवसर पर शहर के दो समाज सेवी राजेश गुप्ता एवम केतन पटेल ने क्लब के नए सदस्यों के रूप में सदस्यता ली। इस अवसर पर पर्यवेक्षक के रूप में जनपद सचिव लायन विनीत गोयल के अलावा लायन कुलदीप शर्मा, लायन आनंद और लायन विकास सेठ उपस्थित रहे। लायन समिन्दर गर्ग ने पुनः अध्यक्ष चुने जाने और अपने ऊपर विश्वास जताने के लिए क्लब के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया और यकीन दिलाया की वर पूर्व की तरह क्लब की आशाओं पर खरा उतरने का भरपूर प्रयास करेंगे।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube