कुनिहार।
कुनिहार से कुछ दूरी पर स्थित लोहरा – बड़ोरी गांव में उनके इष्ट देवता महापना जी पावन यात्रा के अंतर्गत गांव में अपनी दिव्य एवं परोक्ष आशीर्वाद प्रदान करने के लिए भक्तों एवं श्रद्धालुओं के साथ गांव में पधारे। इस अवसर पर सर्वप्रथम समस्त ग्राम वासियों ने पुष्प मालाओं एवं देव वाद्य यंत्रों के साथ से अपने इष्ट देवता का गांव में पधारने पर आने पर उनका एवं उनके साथ आए हुए श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया।
लोहारा-बडोरी के ग्रामीणों ने अपने इष्ट देवता माहपना का गांव आगमन का पुष्प मालाओं एवं देव वाद्य यंत्रों से किया स्वागत
