जी.एल.कश्यप।
दून के विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने शनिवार को नगर परिषद बद्दी के अंतर्गत एक करोड़ सत्तर लाख के विभिन्न विकास कार्यो के शिलान्यास किये। विधायक ने नगर परिषद बद्दी की अध्यक्षा उर्मिला चौधरी की अध्यक्षता में विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में करोड़ों रुपए के शिलान्यास किये। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ठाकुर ने बताया कि विधायक ने सबसे पहले हिमुडा कालोनी फेस 1 व 2 में 25 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया उसके बाद वार्ड नंबर 4 सुराज माजरा गुजराँ में एक करोड़ 20 लाख की अनुमानित लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास व तत्पश्चात दोपहर बाद वार्ड नंबर 5 में दानों माता मंदिर के समीप 25 लाख रुपये की लागत से बनने वाले पार्क का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार चुनाव जीतने के बाद बिना किसी पक्षपात के विकास कार्य जनता के लिए कार्य करती है, पार्टी से ऊपर उठकर काम करती है व जनता के लिए काम करती है। वार्ड नंबर चार और पांच नंबर के लोगों की डिमांड थी कि यहां पानी की दिक्कत है। विधायक ने घोषणा की है कि नगर परिषद की मदद से जल्द से जल्द यहां एक्टिव बल्कि व्यवस्था की जाएगी और तुरंत उन्होंने कार्यकारी अधिकारी को इस बारे में कार्य शुरू करने को कहा है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद बददी के विकास कार्यों हेतु धन की कोई कमी नही आने दी जाएगी।
इस अवसर पर विधायक परमजीत सिंह पम्मी के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ श्रीकांत शर्मा,नगर परिषद अध्यक्ष उर्मिल चौधरी,भाजपा नेता गुरमेल चौधरी, उपाध्यक्ष मान सिंह मेहता, पार्षद संतोष, मोहनलाल, सुरजीत चौधरी, जस्सी चौधरी वार्ड, तरसेम चौधरी , पार्षद दिनेश कौशल काकू, सीतराम, चंदन, कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ठाकुर, जेई राकेश कांत शर्मा, संजीव ठाकुर,सोनी प्रधान,सुमित शर्मा,सतीश कौशल,रामबली,पीजीएस भल्ला,रमित फौजी,दलीप पाल,गुरबक्श, तरसेम,गुरमीत कुंडल्स व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
फोटोकैप्शन 27: बददी में समारोह के दौरान विधायक का स्वागत करते पार्षद व अन्य।