कसौली|
कसौली विधानसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने विकास खंड धर्मपुर के नेशनल हाईवे पांच पर जाबली में स्थित पिछले बीस वर्षों से बंद पड़े फ्रूट प्रोसेसिंग प्लांट का निरिक्षण किया। ज्ञात हो कि हिमप्रोसेस सोसायटी के इस प्लांट पर एचपीएससी ने लीज पर लेकर कार्य किया था परन्तु लीज खत्म होने व कुछ विवाद के कारण यह बंद पड़ा है।
विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने जाबली में बीस वर्षों से बंद पड़े फ्रूट प्रोसेसिंग प्लांट का किया निरिक्षण
