बंसी बाबा | परवाणू
परवाणू कालका शिमला हाइवे पाँच में टीटीआर समीप एक भारी भरकम ट्राला फस जाने के कारण पाँच किलोमीटर लम्बा जाम लग गया। सूत्रों से मिली जानकारी में पता लगा है की यह ट्राला ओवर लोड होने के कारण बीच रोड़ पर रुक गया और कोशिशें करने के बाद भी चढ़ाई नहीं चढ़ रहा जिस कारण पाँच किलोमीटर लंबा जाम लग गया। भारी जाम लगने के कारण गाड़िया लगभग एक घंटे से भी अधिक समय तक फसी रहीं।
जाम की सुचना मिलने के बाद परवाणू पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जाम को हटा कर यातायात व्यवस्था दुरुस्त की। उपरोक्त मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी फूल चंद ने बताया की एक ट्राला जो ओवर लोड होने के कारण राष्ट्रीय उच्च मार्ग पाँच टीटीआर समीप बिच सड़क पर फस गया।
थाना प्रभारी ने कहा की भारी जाम होने के कारण पुलिस को बहुत मेहनत करनी पड़ी। लम्बी मेहनत के बाद पुलिस द्वारा जाम हटा कर यातायात व्यवस्था पुनः सुचारु की। थाना प्रभारी फूलचंद ने कहा की यातायात व्यवस्था बिगाड़ने को लेकर पुलिस पूरी जांच करेगी और जो भी उचित होगा वह कानूनी कार्यवाही अमल में लाइ जायेगी।