प्रजासत्ता |
सोलन जिला में धर्मपूर थाना की टीम ने सनवारा रेलवे फाटक के समीप स्कूटी सवार दो यवकों से चिट्टा पकड़ने में सफलता हासिल की है। यह सफलता पुलिस को यातायात चेकिंग के दौरान मिली। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार धर्मपुर पुलिस टीम ने स्कूटी सवार दो यवकों को चेकिंग के लिए रोका तो स्कूटी की डिग्गी से एक प्लास्टिक पाऊच में 10 स्रिन्ज तथा 1.86 ग्राम हेरोइन / चिट्टा बरामद हुआ।
पुलिस द्वारा पूछने पर स्कूटी चालक ने अपना नाम पारस पुत्र बिहारी लाल धर्मपुर तहसील कसौली जिला सोलन व पीछे बैठे युवक राहुल कश्यप सुपुत्र दया सिंह गांव हुडंग कसौली बताया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।