कसौली|
सरस्वती निकेतन सीसे स्कूल पानवा (कसौली) में शनिवार को स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन एसएमसी अध्यक्ष मनमोहन वशिष्ठ की अध्यक्षता में हुआ। बैठक की कार्यवाही का संचालन सदस्य सचिव व स्कूल के प्रधानाचार्य सुभाष शर्मा ने किया। बैठक में एसएमसी का कोरम पूर्ण रहा। बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की, जिसमें मुख्य रूप से इंग्लिश, कम्प्यूटर व एमएसई मैथ के रिक्त पदों को भरने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा न्यूनतम फीस वृद्धि करने पर भी चर्चा की गई, जिसके लिए बैठक में अभिभावकों से सुझाव व आपत्तियां मांगने के बाद आगामी निर्णय लेने पर सहमति बनी। इसके लिए आवश्यक होगा तो अभिभावकों की आपत्तियों व सुझावों को लेकर आम सभा भी आयोजित किया जाएगा।
बैठक में दूर ददाज से आने वाले बच्चों की आवाजाही के लिए स्कूल वाहन उपलब्ध करवाने की अभिभावकों की मांग पर चर्चा की गई, जिसके लिए स्कूल की पुरानी जीप की नीलामी करने और नया वाहन जल्द मुहैया करवाने का निर्णय लिया गया। इससे अभिभावकों को अपने बच्चे स्कूल में भेजने के लिए असुविधाओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं नालवा में पुराने स्कूल भवन में चल रही नर्सरी व केजी की कक्षाओं को भी शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार पानवा स्थित स्कूल के मुख्य परिसर में जल्द से जल्द शिफ्ट करने हेतु भी निर्णय लिया गया, ताकि अभिभावकों को अपने एक बच्चे को पानवा में और दूसरे बच्चे को नालवा में लाने व छोड़ने के लिए परेशान न होना पड़े। अभिभावकों का कहना है कि नालवा में नर्सरी व केजी कक्षाओं के छोटे बच्चों को सड़क से दूर पैदल चलने पर वाहनों की चपेट में आने का डर बना रहता है।
बैठक में शिक्षकों के वेतनमान को लेकर भी चर्चा कर सुझाव लिए गए और अध्यापकों की सूची, पद, वेतन व अनुभव सहित ब्योरा अगली बैठक में प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त पांचवीं तक की कक्षाओं के सिलेबस को टर्म के हिसाब से विभाजित कर बच्चों व अभिभावकों को प्राथमिकता के आधार पर सूचित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रधानाचार्य ने स्कूल की आय व्यय का ब्यौरा भी एसएमसी के समक्ष प्रस्तुत किया।
बैठक में एसएमसी के सहसचिव अमरेंद्र सिंह, सदस्य मोहन सिंह, प्रीति, ज्योत्सना, सपना, किरण, मालविका, पूनम, रीता, स्नेहलता, कमलेश ठाकुर, आशा शर्मा, बलवंत कंवर, बलविंदर सिंह आदि अन्य कई सदस्य मौजूद रहे।