अमित ठाकुर | परवाणू
परवाणू के आयशर स्कूल में बच्चों के लिए एक अभिविन्यास सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में सहायक आयुक्त परवाणू गौरव महाजन ने शिरकत की। सत्र में सहायक आयुक्त ने बच्चों को पढाई व भविष्य में अपना कैरियर चुनने में सक्षम होने को लेकर उपस्थित विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। इस दौरान बच्चों ने सहायक आयुक्त से पढ़ाई व कैरियर को लेकर कई सवाल किये जिसका जवाब गौरव महाजन ने बड़ी सहजता व उदाहरणों के साथ दिया।
सहायक आयुक्त गौरव महाजन द्वारा बताये तर्क व सुझावों से बच्चे व स्कूल प्रबंधन भी काफी प्रभावित हुए। गौरव महाजन ने बच्चों को बताया की उन्हें किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए अथक परिश्रम करना चाहिए तथा अपनी रूचि के अनुसार कार्यों को करना चाहिए, उन्होंने कहा की किसी भी काम को बड़ा छोटा नहीं सोचना चाहिए जिस काम को करने से मन प्रसन्न हो व वह कार्य देश व समाज हित मे हो उन कार्यों को करना चाहिए तथा उनमे और बेहतर बदलाव व खोज करते रहना चाहिए जिस से आपकी काबलियत और निखर कर सामने आ सके।
स्कूल प्रधानाचार्य दीपक सिंघी ने स्कूल प्रबंधन की ओर से सहायक आयुक्त का आभार व्यक्त किया। प्रधानाचार्य दीपक सिंघी ने कहा की सहायक आयुक्त गौरव महाजन के मार्गदर्शन से बच्चों में नयी ऊर्जा पैदा हुई है व उन्हें कई अनसुलझे सवालों के जवाब भी मिले हैं जो उनके लिए अस्पष्ट थे। सत्र के अंत में सहायक आयुक्त ने सभी बच्चों से हाथ मिला कर सत्र की समाप्ति की तथा बच्चों के ज्ञान व् जिज्ञासा की प्रशंसा की व सभी बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना की।