Document

सावधान! पतंजलि योग पीठ में ईलाज करवाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी

fraud, Solan News

सोलन |
योग गुरु बाबा रामदेव के पतंजलि योगपीठ में ईलाज करवाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। पतंजलि योग पीठ में Knee Degeneration नामक बीमारी के उपचार के नाम पर कमल कृष्ण शाह निवासी छोटा शिमला से 1,57,000/- रुपये ठग लिए।

kips1025

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कमल कृष्ण शाह निवासी छोटा शिमला ने पुलिस थाना परमाणु में शिकायत दर्ज करवाई की यह Knee Degeneration की बिमारी से ग्रस्त है तथा इसने अपने इलाज हेतु Google पर दर्शाए पतांजलि योगपीठ के फोन न0 पर सम्पर्क करने के बाद कुल 1,57,000/-रुपये अपने इलाज के लिए जमा करवाए है। फोन पर बार- बार पैसे मांगने पर इसे शक हुआ कि इसके साथ पैसे देने को लेकर धोखाधड़ी हो गई है। शिकायत के बाद पुलिस ने भारतीय दण्ड सहिंता की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

वहीँ इस मामले को लेकर साइबर क्राइम एक्सपर्ट का कहना है कि ऑनलाइन गूगल पर हेल्पलाइन या दूसरे संपर्क नंबर से मिलते जुलते फर्जी नंबर भी डाल दिए जाते हैं। आम लोग जब गूगल पर हेल्प के लिए नंबर सर्च करते हैं तो फर्जी नंबर निकल आते हैं। जैसे ही आम लोग संबंधित नंबर पर संपर्क कर करता है तो ठग उसे अपने जाल में फंसा लेते हैं। ऐसे में आम लोगों को पहले नंबर की अच्छी तरह से तसल्ली करनी चाहिए। इसके बाद संबंधित नंबर पर संपर्क करना चाहिए।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube