सुबाथू के समीप गंभरपूल पर शनिवार देर एक बार फिर दर्दनाक हादसा पेश आया है जहां तेल के खाली टैंकर के खाई मेें गिरने से चालक की मौके पर मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात टैंकर (HR 67B-2233) सुबाथू के समीप गंभरपूल में अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरा, जिसमें चालक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि टैंकर धर्मपुर से कुनिहार की तरफ जा रहा था।
बता दें कि पिछले महीने भी इस स्थान पर इसी तरह की दुर्घटना सामने आई थी जिसमें भाई बहन की मौत हो गई थी।