सुबाथू स्कूल के अध्यापक पर 12वीं कक्षा के नाबालिग विधार्थी को पीटने का आरोप, मामला दर्ज

Photo of author

Tek Raj


मामला दर्ज shimla news Solan News

सोलन |
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सुबाथू (बॉय) के के अध्यापक पर 12वीं कक्षा के नाबालिग विधार्थी को स्कूल में पीटने का मामला सामने आया है। परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने अध्यापक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना धर्मपुर में नरेश कुमार पुत्र शीश राम निवासी गांव छपरौली डाकघर सुबाथू तहसील व जिला सोलन के शिकायत पत्र पर पंजीकृत किया गया है कि दिनांक 17-08-2022 को इसका बेटा मनीष प्रतिदिन की तरह स्कूल गया तो हिन्दी के प्राध्यापक चन्द्र ठाकुर हिन्दी कक्षा में बहुत देरी से आए और आते ही सभी विद्यार्थियों को डांटने लगे, कि अध्यापक के न आने पर तुम सब शोर करते हो।

x
Popup Ad Example