Document

सेक्टर चार जाने वाली बस का बदला रूट अब सनातन धर्म मंदिर तक जाएगी बस

परवाणू।
गात कई वर्षो से सेक्टर 4 के वार्ड संख्या 7 के निवासियों द्वारा स्थानीय पार्षद व् पूर्व में नगर परिषद् के उपाध्यक्ष रहे रंजीत ठाकुर से मुद्रिका बस का रुट वार्ड 6 व् 7 तक बदलवाने की मांग उठाई जा रही थी जिसे स्थानीय पार्षद व् पूर्व में नगर परिषद् के उपाध्यक्ष रहे रंजीत ठाकुर ने पूरा कर दिया व् मुद्रिका बस का रुट व् बस स्टैंड वार्ड सात में स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर सभा के समीप बनाया गया है | गौर तालाब है की सेक्टर चार में वार्ड सात व् छह के निवासियों को बस लेने के लिए लगभग 1 1/2 किलो मीटर पैदल चढ़ाई चढ़कर सेक्टर चार मार्केट के पास जाना पड़ता था जिस में स्थानीय वार्ड निवासियों को बहुत समय लगता था और कई बार इस कारण लोगो से बस भी छूट जाती थी | निवासियों की इस मांग को स्थानीय पार्षद व् पूर्व में नगर परिषद् के उपाध्यक्ष रहे रंजीत ठाकुर ने बखूवी समझा और वर्त्तमान भाजपा सरकार को मुद्रिका बस का रुट वार्ड सात तक करने की मांग राखी जो की आज स्थानीय पर्षद रंजीत ठाकुर के प्रयासों से आज पूरी हो गई | परवाणू सेक्टर चार में वार्ड सात व् छह के निवासियों ने इस समस्या के समाधान पर पार्षद रंजीत ठाकुर का धन्यवाद किया |
वार्ड सात से पार्षद व् पूर्व में नगर परिषद् के उपाध्यक्ष रहे रंजीत ठाकुर ने बताया की यह मांग आज की नहीं थी कई वर्षो से की जा रही थी और जब यह मुद्दा मेरे समक्ष आया तो मेने इसे गंभीरता से लिया जिस कारण आज यह मांग पूरी हुई | रंजीत ठाकुर ने कहा की अब सेक्टर 4 के निवासियों ने सेक्टर चार में आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी की मांग की है जिसे मेरे द्वारा प्रदेश सरकार व् स्वास्थ्य मंत्री डा राजीव सहजल को भेजा जा चूका है व् स्वास्थ्य मंत्री ने इस मांग को भी जल्द पूरा करने का भरोसा दिया है |
इस मौके पर स्थानीय निवासियों व पार्षद रंजीत ठाकुर द्वारा मिठाई बांटी गई |

kips1025

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube