Document

सोलन: ऑटो चालक की पिटाई के बाद ऑटो यूनियन का सिटी पुलिस चौकी में हंगामा

सोलन: ऑटो चालक की पिटाई के बाद ऑटो यूनियन का सिटी पुलिस चौकी में हंगामा

सोलन|
सोलन में ऑटो चालक की पिटाई के बाद सोमवार को ऑटो यूनियन ने सिटी पुलिस चौकी में हंगामा किया। यूनियन के एक ऑटो चालक की कुछ लोगों द्वारा पिटाई के बाद नाराज ऑटो यूनियन ने सिटी चौकी के बाहर अपनी ऑटो खड़े कर दिए। यूनियन के सदस्य की पिटाई में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।

kips1025

ऑटो यूनियन के हंगामे के बाद पुलिस ने पिटाई में शामिल लोग चौकी बुलाया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों में बैठकर समझौता करवा दिया। जिसके बाद दोपहर 1 बजे शहर में ऑटों चलने शुरु हुए।

शूलिनी ऑटो यूनियन के प्रधान धर्मपाल ठाकुर ने बताया कि रविवार को कुछ लोगों ने ऑटो चालक की पिटाई की। ऑटो यूनियन के सभी सदस्यों ने इसका विरोध किया और पुलिस चौकी में शिकायत दी।

उन्होंने कहा कि अब मामला सुलझा लिया गया है और शहर में ऑटो व्यवस्था फिर से चालू हो गई है। धर्मपाल ने कहा कि ऑटो बंद रहने से शहर के लोगों को जो समस्या हुई, उसके लिए यूनियन क्षमा मांगती है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube