कंडाघाट पुलिस ने एक वाहन से 1 किलो 56 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। कंडाघाट पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर वाहन को कब्जे में ले लिया है। जानकारी के अनुसार बुधवार को कंडाघाट पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शिमला से चंडीगढ़ की तरफ जा रहे एक वाहन में चरस ले जाई जा रही है।
सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी कंडाघाट बृज लाल की अगुवाई में टीम ने कंडाघाट बस स्टैंड पर नाका लगाया। इस दौरान उक्त वाहन को जांच के लिए रोका गया। तलाशी के दौरान वाहन की डिक्की में से 1 किलो 56 ग्राम चरस बरामद हुई, जिस पर पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया। चालक की पहचान मोहन निवासी अमृतसर के रूप में हुई है।
डीएसपी हैडक्वार्टर सोलन संतोष शर्मा नेबताया कि इस संबंध में कंडाघाट में चरस के साथ गिरफ्तार वाहन चालक को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।