Document

सोलन की सब्जी मंडी के समीप संदिग्ध हालत में मिला महिला का शव

सोलन की सब्जी मंडी के समीप संदिग्ध हालत में मिला महिला का शव

सोलन|
सोलन शहर के सब्जी मंडी के समीप शुक्रवार सुबह एक महिला का शव मिला है। जानकारी के अनुसार मृतक महिला छत्तीसगढ़ की बताई जा रही है। सुबह सब्जी मंडी के पास रेहड़ी चलाने वालों ने मलबे में शव देखा इस बारे में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने जांच के लिए फॉरेसिक टीम को बुलाया है।

kips1025

डीएसपी हेड क्वार्टर सोलन सन्तोष शर्मा ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली कि शहर की सब्जी मंडी के पास बनी आश्रय गौशाला के समीप एक अज्ञात महिला का शव मिला है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और हर पहलू से जांच की जा रही है। वहीं स्थानीय महिला के बारे में जिस भी व्यक्ति को जानकारी है उससे पूछताछ करके पुलिस जांच में जुट चुकी है। शव का पोस्टमार्टम करने के बाद ही मौत का असली कारणों का पता चल सकता है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube