Document

सोलन के इन क्षेत्रों में 16 अक्तूबर को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

power cut, Solan News विद्युत आपूर्ति बाधित

सोलन|
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटिड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 केवी के तहत विद्युत लाईनों की मुरम्मत के दृष्टिगत इसके अधीन आने वाले विद्युत उपमण्डल सोलन नम्बर-1 एवं सोलन नम्बर-3 फीडर की विद्युत आपूर्ति 16 अक्तूबर, 2021 को बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत बोर्ड के वरिष्ठ अधिशाषी अभियन्ता विकास गुप्ता ने दी।

kips1025

विकास गुप्ता ने कहा कि इसके दृष्टिगत 16 अक्तूबर, 2021 को प्रातः 09.30 बजे से प्रातः 10.30 बजे तक अप्पर बाजार, मालरोड, पीडब्लयूडी काॅलोनी, मोहन पार्क, पुराना उपायुक्त कार्यालय, विवांता माॅल, न्यायालय परिसर, कलीन, सनी साईड, जौणाजी मार्ग, राजगढ़ मार्ग, शक्ति नगर, एमईएस एरिया, चैक बाजार, सर्कुलर रोड तथा इसके आसपास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस अवधि के दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube