हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बार्ड लिमिटिड परवाणू से प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र में विभिन्न विद्युत लाईनों के मुरम्ममत कार्य के दृष्टिगत 33/11केवी विद्युत उपकेन्द्र गढ़खल, 33 केवी गांधी ग्राम, 11 केवी फीडर भोजनगर, धर्मपुर-द्वितीय तथा कसौली फीडर की विद्युत आपूर्ति विभिन्न तिथियों को बाधित की जाएगी। यह जानकारी विद्युत बोर्ड के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता राहुल ने दी।
राहुल ने कहा कि उपरोक्त के दृष्टिगत 17 फरवरी, 2021 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक 11 केवी भोजनगर फीडर के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्रों नारायणी, प्राथा, नाबो, कमलोग तथा इसके आसपास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि 18 फरवरी, 2021 को प्रातः 09.00 बजे से सांय 4.30 बजे तक 33/11केवी विद्युत उपकेन्द्र गढ़खल के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्रों धर्मपुर, काहनो, सनवारा, सनावर, सुजी, आंजी, बठोल एवं सिहारडी, कुम्हारहट्टी, पट्टे का मोड़, हरिपुर, उदेपुर एवं खील, गढ़खल के क्षेत्र, नालवा, ईएसडी कसौली, पुलिस स्टेशन कसौली, मुख्य बाजार कसौली, तहसील एवं न्यायालय कसौली, लोअर तथा अप्पर माल का क्षेत्र, मशोबरा, छटियां, स्लाॅटर हाउस, किमुघाट, जाबली, गढ़खल गांव, गड़खल बाजार, नड़ोह, गुसान, दोची, शिल्ली सलोई, पानवा, खील गांव, बरगई, काफल का हाड़ा, रोस काॅमन, डाक बंगला, कसौली क्लब, दूरदर्शन, एमईएस क्षेत्र, कसौली गांव, ब्रूरी, सेंट मेरी स्कूल, आरएण्ड टी विंग, कसोल वैली, गाड़ज्ञ गांव, मधियाना, नारी, गोरथी, थापल, कठेच, टोहाना, वायुसेना (इकाई-1 व 2) सीआरआई क्षेत्र (इकाई-1 व 2) तथा इसके आसपास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि 18 फरवरी, 2021 को प्रातः 9.00 बजे से सांय 4.30 बजे तक 33/11केवी विद्युत उपकेन्द्र गांधी ग्राम के तहत आने वाले क्षेत्रों कसौली, गढ़खल, धर्मपुर, भोजनगर, नारायणी, कुम्मारहट्टी, सुल्तानपुर तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि 19 फरवरी, 2021 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक 11 केवी धर्मपुर द्वितीय फीडर के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्रों रोड़ी, शाई, काडो, डुगरो पुल, कानो, डाॅ. वीरेंद्र मोहन क्षेत्र तथा सुबाथू रोड क्षेत्र एवं इसके आसपास के इलाकों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
राहुल ने कहा कि 23 फरवरी, 2021 को 11 केवी कसौली के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्रों में प्रातः 9.30 बजे से सांय 6.00 बजे तक एमईएस कार्यालय, लोअर तथा अप्पर माल, आरएण्ड टी विंग, पुलिस स्टेशन कसौली, तहसील परिसर, न्यायालय परिसर, मशोबरा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कसौली, स्टेशन मुख्यालय, नालवा, कसोल वैली तथा ईएसडी कसौली एवं आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति में विद्युत आपूर्ति को अगले दिन बाधित किया जाएगा। उन्होंने इस अवधि के दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।