सोलन के धर्मपुर, कसौली के विभिन्न क्षेत्रों में इस दिन विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

Photo of author

Tek Raj


power cut, Solan News विद्युत आपूर्ति बाधित

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बार्ड लिमिटिड परवाणू से प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र में विभिन्न विद्युत लाईनों के मुरम्ममत कार्य के दृष्टिगत 33/11केवी विद्युत उपकेन्द्र गढ़खल, 33 केवी गांधी ग्राम, 11 केवी फीडर भोजनगर, धर्मपुर-द्वितीय तथा कसौली फीडर की विद्युत आपूर्ति विभिन्न तिथियों को बाधित की जाएगी। यह जानकारी विद्युत बोर्ड के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता राहुल ने दी।
राहुल ने कहा कि उपरोक्त के दृष्टिगत 17 फरवरी, 2021 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक 11 केवी भोजनगर फीडर के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्रों नारायणी, प्राथा, नाबो, कमलोग तथा इसके आसपास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित की जाएगी।

x
Popup Ad Example