Document

सोलन: गाय को टक्कर मारने के बाद पटरी से उतरी कालका शिमला ट्रेन

गाय को टक्कर मारने के बाद ट्रैक से

सोलन|
कालका-शिमला रेलवे लाइन पर कंडाघाट और सलोगड़ा के बीच एक ट्रेन के पहिए पटरी से उतर गए। जिसके बाद रेलवे ट्रैक पर गाड़ियों की आवाजाही ठप हो गई है। बताया जा रहा है कि कंडाघाट के समीप मालगाड़ी एक गाय को टक्कर मारने के बाद ट्रैक से बाहर निकल गई। मालगाड़ी के दो टायर ट्रैक से बाहर निकले हैं। ट्रेन से टक्कर के बाद गाय की मौके पर ही मौत हो गई।

kips1025
टक्कर के बाद ट्रेक पड़ी मृत गाय

हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के इंजीनियरों की टीम मौके पर पहुंच गई है। जानकारी के अनुसार जिस समय यह हादसा हुआ उस समय ट्रेन में केवल रेलवे स्टाफ ही मौजूद था। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि यह गाड़ी पानी की सप्लाई लेकर जाती है। मौके पर मौजूद रेलवे के कर्मचारी डिब्बे को ट्रेक पर लेन का प्रयास कर रहे हैं।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube