चंबाघाट में एक व्यक्ति की बस की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई । घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है । यह घटना कैसे घटी इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है । क्योंकि मौके पर लोग कई प्रकार की चर्चाएं कर रहे हैं ।
ऐसा भी बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति पीछे से दौड़ता हुआ आ रहा था और अचानक बस के पिछले टायर की चपेट में आ गया । जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई । मृतक की पहचान गोविंद के तौर पर हुई है जोकि नेपाली मूल का बताया जा रहा है । एएसपी अशोक वर्मा ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है ।