प्रजासत्ता |
जिला मुख्यालय सोलन,व आसपास के क्षेत्रों में गुरवार व शुक्रवार को बारिस के साथ ताजा हिमपात से एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली। सोलन जिला के साथ साथ पर्यटन नगरी चायल, कसौली सहित डगशाई, बड़ोग, करोल, गलानग अर्की उपमंडल के बाड़ीधार में बारिस और बर्फ़बारी के साथ सूबाथू से लगते ऊंचाई वाले क्षेत्रों भी बर्फ के फाहे गिर रहे हैं। इससे तापमान में गिरावट आ गई
पर्यटन क्षेत्र कसौली में हुए हिमपात के बाद होटलियर्स व कारोबारियों को बेहतर कारोबार होने की आस जगी है। दुकानदारों सहित होटल मालिकों के चहरे खिल उठे है। बर्फबारी के बाद से हिमाचल में पर्यटकों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। बता दें कि कुछ दिनों से मौसम साफ चल रहा था अचानक मौसम के करवट बदली है और लोगों को बर्फ के दीदार हुए है।
पर्यटन क्षेत्र पर्यटकों से गुलजार है।
सोलन में गत दिनों में हुई बारिश व बर्फबारी से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। लंबे अरसे बाद क्षेत्र में हुई बारिश को खेतीबाड़ी के लिए संजीवनी बताया जा रहा है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल के लिए प्रयोग होने वाली बावड़ियों व चश्मों में गिरते जलस्तर को बढ़ाने के लिए लाभदायक बताया जा रहा है।