Document

सोलन जिला के कुठाड की गायिका जुगनी का “बेफिक्र रहो” गाना हुआ लांच

गायिका जुगनी का "बेफिक्र रहो"गाना हुआ लांच

जी.एल.कश्यप
कृष्णगढ़ पँचायत की रहने वाली 27वर्षीय उभरती हुई गायिका जुगनी (दीक्षा) का मुंबई में 20 मई को “बेफिक्र रहो”के के बोल से बहुत ही खूबसूरत नया गाना लांच हुआ है। पंजाबी फिजाओं में अपनी आवाज से दर्शकों को मत्रंमुग्ध करने के बाद पंजाब के मोहाली की मनतब मीडिया कम्पनी ने इस उभरती हुई गायिका को मंच प्रदान कर ” इश्क दा दूजा नाम” टाइटल पंजाबी गाना गाने के बाद “बेफिक्र रहो” में अवसर देकर क्षेत्र के साथ साथ प्रदेश का नाम भी रोशन किया है। जुगनी की पारिवारिक पृष्ठभूमि की वजह से उन्हें बचपन से ही गाने का शौक रहा है ।

kips1025

इस उभरती हुई गायिका ने स्कूल व कॉलिज में शिक्षा ग्रहण करने के दौरान अनेक सांस्कृतिक समारोहों में अपनी मधुर व सुरीली आवाज से अपनी पहचान बनाई है । वर्ष 2017 में हिमाचल के टॉप टेन बेस्ट सिंगर का खिताब जीतने के बाद उन्हें हिमाचल आइडल की उपाधि से नवाजा गया । उनकी प्रतिभा को देखते हुए 2018 में एच,यू म्यूजिक कम्पनी ने उनके कई गानों की रिकॉर्डिंग कर उसे प्रसारित किया , जिनमे पापा की परी.. व हिमाचली नाटी भाई साहब ..प्रमुख लोकप्रिय गाने रहे है ।

अगस्त 2020 में इस उभरती गायिका ने पंजाब के युवा गायक परखजीत सिंह जो कि सँगरूर के रहने वाले है, के साथ पंजाब की मनतब मीडिया कम्पनी के बैनर तले एक टाइटल गीत गा कर गायिकी के क्षेत्र में धमाल मचा दिया था। मंतब मीडिया व दलजीत कौर ने सँयुक्त रूप से नया सांग लांच हुआ है यह बहुत ही काबिले तारीफ है । यह गाना फिलहाल यू ट्यूब चैनल पर प्रसारित किया गया है व इस गाने को देश व विदेश के 24 लाख लोगों ने सुनकर पसन्द किया है। इसे उन्होंने अपनी बहुत बड़ी उपलब्धि बताया। जुगनी ने बताया कि यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट था व जब आसपास के लोग व दर्शक स्पोर्ट करे तो उनका जनून दोगुना हो जाता है। उन्होंने बताया कि उन्होंने कोई गुरु धारण नहीं किया है अपितु उन्हें संगीत व गायन विरासत में मिले है। उनके पिता शंकर जय कृष्ण भी लोक सम्पर्क विभाग से सेवा निवृत्त हो चुके हैं । पिता के इलावा उनकी माता संतोष कुमारी ने भी उन्हें निरन्तर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है।

उनके नाना हेत राम कैंथा पहाड़ी लोक गायन के सरताज है उन्होंने बताया कि उनके माता पिता ने उनके गायन के शौक को विकसित करने में भरपूर सहयोग दिया। कैंथा में उनके ननिहाल वाले अपनी नाती भांजी की उपलब्धि पर बहुत खुश है। उसके गांव कुठाड़ वासी दीक्षा के इस प्रयास से अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे है।जिसने अपने माता पिता के साथ ननिहाल का नाम रोशन किया है। जुगनी इस उपलब्धि पर कुठाड़ पंचायत के प्रधान कैलाश शर्मा,उप प्रधान पुष्पेंद्र कुमार, पूर्व प्रधान राम नाथ वशिष्ट, पवन कुमार ,देवा नंद तनवर, मनोज कशयप,सुदर्शन बाबा के इलावा उनके नाना हेत राम कैंथा, विमल किशोर रघुवंशी, दिनेश कैंथा ,रमेश कैंथा,सुमिल कैंथा,राकेश, सुदेश व राम लाल आदि ने अपनी शुभकामनाएं दी है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube