सोलन|
सोलन के बाईपास स्थित उप कारागार के नजदीक से एक विचाराधीन कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद सोलन पुलिस ने क्षेत्र की नाकाबंदी करके उसकी तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार विचाराधीन कैदी को लेकर बद्दी पुलिस आई थी लेकिन जेल के नजदीक से ही वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस यहां पर एक विचाराधीन कैदी को लेकर बद्दी पुलिस आई थी लेकिन जेल के नजदीक से ही वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पूरे क्षेत्र की नाकाबंदी कर दी गई है और ड्रोन कैमरे के माध्यम से भी फरार कैदी का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।