Document

सोलन: टाइमिंग को लेकर विवाद,निजी बस चालक ने HRTC चालक व परिचालक की कर दी पिटाई

सोलन: टाइमिंग को लेकर विवाद,निजी बस चालक ने HRTC चालक व परिचालक की कर दी पिटाई

प्रजासत्ता|
सोलन पुराना बस स्टेंड के पास एक निजी बस चालक व परिचालक द्वारा एचआरटीसी (HRTC) के चालक पर परिचालक की पिटाई करने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मान सिंह चालक हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम स्थानीय क्षेत्र शिमला-II ने पुलिस में शिकायत पत्र प्रेषित किया कि यह हिमाचल पथ परिवहन निगम स्थानीय क्षेत्र शिमला में चालक कार्यरत है।

kips1025

सोमवार सुबह वह बस न0 HP63-9123 जो शिमला लोकल युनिट-2 की है। परिचालक विपिन के साथ प्रातः पुराना बस अड्डा सोलन से शिमला अपने रूट पर जा रहा था, तो इसके समय से पहले निजी बस कैप्टन कौच न0 HP74-3710 शिमला की तरफ चलती है। जो आज अपने समय पर उपरोक्त निजी बस न चलकर ज्यादा समय लेकर पुराना बस अड्डा से निकल रहा था तो इसका भी रूट पर चलने का समय हो गया था । जिस पर इसने निजी बस न0 HP74-3710 के परिचालक सुनील कुमार को कहा कि अपनी बस जल्दी निकाले को कहा|

इस पर निजी बस चालक और परिचालक उन्हें धमकाने लगे और कहने लगा कि तु बस से नीचे उतर, मान सिंह ने बताया कि वह बातचीत के इरादे से नीचे उतरा तो इतने में समय सारणी के पीछे कैप्टन कोच के परिचालक सुनील कुमार ने इसके सिर पर डिक्की खोलने वाली चाबी से वार कर दिया, जिससे इसके सिर पर चोट आई। वहीं बीच बचाव के लिए आए परिचालक के भी चोट आई| जिस उसने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई|

पुलिस ने शिकायत के आधार पर कैप्टन कोच के परिचालक व चालक के द्वारा सरकारी ड्युटी बाधा पहुँचाने और मारपीट करने के कारण पुलिस थाना सोलन में अभियोग धारा 353,332,34 भारतीय दण्ड संहिता में मामला पंजीकृत किया आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube