Document

सोलन: धर्मपुर में एचआरटीसी सहित कई निजी बसों की बैटरियां ले उड़े शातिर चोर

चोर

सोलन।
सोलन जिला के धर्मपुर में बस स्टेंड पर खड़ी एक एचआरटीसी बस सहित कई अन्य बसों को बैटरी चोरी होने का मामला सामने आया हैं। शिकायत मिलने के बाद पुलिस थाना धर्मपुर में अज्ञात शातिर चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

kips1025

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार एचआरटीसी डिपो परवाणू में तैनात चालक हेमन्त कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया की वह हिमाचल पथ परिवहन निगम परवाणु डिपो की बस न० HP-15A-5066 को 27 अगस्त को कंडक्टर विजेन्द्र सिंह के साथ परवाणू से धर्मपुर रुट पर आया था। तथा बस को बस स्टैंड धर्मपुर में खड़ा किया था।

सुबह कंडक्टर सहित जब वह बस के पास पहुंचे तो गाड़ी में दोनों बैटिरयां नहीं थीं। जो अज्ञात व्यक्ति द्वारा रात को चोरी कर ली गई थी। इसे बाद उन्हें पता चला की धर्मपुर बस स्टैंड पर खड़ी 3/4 अन्य बसों की बैटरियां भी रात को कोई चोरी हो गई। उन बसों में से एक बस न0 HP-64-7046 है। जिसका मालिक यशपाल है। शिकायत के बाद पुलिस ने बैटरी चोरी करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube