Document

सोलन नगर निगम में प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर सहित यह 4 नेता समाभालेंगे चुनाव प्रचार की कमान

सोलन नगर निगम प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर सहित यह 4 नेता समाभालेंगे चुनाव प्रचार की कमान

प्रजासत्ता|
पार्टी निशान पर नगर निगम चुनाव करवाने की घोषणा के बाद एक बार फिर राजनीति गरमा गई है। पार्टियों की तरफ से चयन होने के बाद नामांकन पत्र दाखिल होने के साथ साथ अब प्रत्याशियों ने प्रचार में दमखम दिखाना शुरू कर दिया है। जहाँ कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर 26 मार्च से चुनावी प्रचार में उतरेंगे।

kips1025

वहीँ हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सोलन नगर निगम चुनाव के लिए चार सदस्यीय कैंपेनिंग कमेटी का गठन किया है। कमेटी में सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेंद्र राणा, विधायक हर्षवर्धन चौहान, विधायक मोहनलाल ब्राक्‍टा और पार्टी नेता केवल सिंह पठानिया को शामिल किया गया है।

प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष कुलदीप सिंह राठौर भी सोलन में चुनाव प्रचार शुरू करेंगे। राठौर
26 से 28 मार्च तक वह सोलन में रहेंगे। 26 मार्च को सोलन में गैर सरकारी संगठनों, यूनियनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। 27 मार्च को वार्ड स्तर पर बैठकें करेंगे। 28 मार्च को भी वार्डों में बैठकें करेंगे और पार्टी प्रत्याशियों के साथ रणनीति तैयार करेंगे।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube