सोलन: निजी यूनिवर्सिटी में पढाई करने वाले 4 युवक हेरोइन सहित गिरफ्तार

Photo of author

Tek Raj


चिट्टा Shimla Crime News

सोलन|
सोलन पुलिस की टीम ने निजी यूनिवर्सिटी में पढाई करने वाले कुछ युवकों 04.55 ग्राम हैरोईन बरामद की है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को गोपनीय सुत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि गांव मंझोली में शुभम शर्मा जो कि शूलिनी युनिवर्सिटी से लॉ कर रहा है जो कमरा लेकर किराये पर रहता है। जिसके साथ उक्त कमरा में इसके दोस्त कर्ण सिंह, शुभम ठाकुर व माधव विजलवान मौजूद है जो उक्त कमरा में आपसी मिली भगत से सभी चिट्टा / हैरोईन नशा की खरीद फरोख्त का धन्धा कर रहे है।

x
Popup Ad Example